बुधवार, 6 मई 2015

सलमान को मिली अंतरिम जमानत पर मच रहा बवाल

फिल्‍म अभिनेता सलमान खान को अंतरिम जमानत मिलने पर पूरे देश में बवाल मच गया हैं। कही विरोध हो रहा है, तो कुछ इसका स्‍वागत भी कर रहे हैं। वैसे सलमान का परिवार सजा के आदेश से दु:खी है। यह लाजमी भी है। पांच साल की सजा के बाद सलमान के भी आंसू टपके। सवाल यह नहीं है कि सजा के बाद अंतरिम जमानत इतनी शीघ्र क्‍यों मिल गयी। सवाल यहां यह है कि यही परिस्थितियां यदि एक सामान्‍य व्‍यक्ति के साथ होती तो क्‍या इतनी जल्‍दी अंतरिम जमानत मिलती.. क्‍या।

वैस भी इस मामले में अदालत का फैसला आने में पूरे 13 साल लग गये मुंबई की निचली अदालत को। अदालत के इस फैसले के ऐलान के साथ ही सलमान खान को हिरासत में भी ले लिया गया है. सलमान खान को हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाना है, लेकिन इस दौरान जेल नहीं जाने पड़ें इसलिए सभी प्रयास किये गये और अंतरिम जमानत हासिल भी कर ली गयी। अब सीधे जेल जाने से सलमान बच भी गये। सवाल यहां फिर वहीं  है कि यही परिस्थितियां यदि एक सामान्‍य व्‍यक्ति के साथ होती तो क्‍या इतनी जल्‍दी अंतरिम जमानत मिलती.. क्‍या।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें