मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

मध्‍यप्रदेश सरकार ने नेपाल भूकंप पीडितों के लिए बढाए हाथ

आमतौर पर जब भी देश या विदेश कहीं भी प्राकृतिक आपदा आती है, तो हिन्‍दुस्‍तान का हर सक्षम नागरिक अपनी ओर से सहायता का हाथ बढ़ाता है। इसी तरह राज्‍य सरकारों की ओर से भी हर संभव मदद की जाती है। यह किया भी जाना चाहिए। मध्‍यप्रदेश सरकार ने भी इसी का अनुसरण किया और अपनी ओर से नेपाल के भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए पांच करोड़ रुपये दिये जाने की घोषणा की।

मंगलवार को शिवराज मंत्रिमण्‍डल ने पहले तो कैबिनेट की बैठक में नेपाल के भूकंप में मृतजनों के प्रति शोक संवेदना व्‍यक्‍त की ओर फिर निर्णय लिया कि म‍ंत्रिमण्‍डल के सभी सदस्‍य अपना एक माह का वेतन पीडि़तों की सहायता के लिए देंगे। मेरी मान्‍यता है कि जनप्रतिनिधि चाहे वे किसी भी स्‍तर पर कार्य कर रहे हो ऐसे वक्‍त में उन्‍हें अपनी ओर से पहल करना चाहिए, ताकि आमजन भी इस ओर प्रेरित हो सके। प्रदेश के मंत्रिमण्‍डल के सदस्‍यों के साथ ही राज्‍य के सांसदों, विधायकों, नगरीय निकायों, पंचायतों सहित अन्‍य स्‍तर पर जनता का प्रतिनिधित्‍व कर रहे अन्‍य जनप्रतिनिधियों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए।

                                                                                                                 राजेन्‍द्र धनोतिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें